तूझ में रब दिखता है ओ यारा मैं क्या कंरु.
I Love Pdf, Love, Love Quotes, Love Today, Love Ke Fayde
Love जिंदगी है। प्यार हर खुशी है। प्यार दिल का मामला है। दिल कब किसके प्यार में धड़कना शुरू कर दे यह बताना जरा कठिन होता है। विज्ञान ने प्यार से जुड़ी इन कहावतों को हकीकत का अमली जामा पहना दिया है। जी हां प्यार करना दिल के लिए फायदेमंद (Love Benifits) सौदा हो सकता है, क्योंकि प्यार करने वालों को दिल से जुड़ी बिमारियां होने की संभावना कम होती है। इसके अलाव भी प्यार करने का और फायदा (benifits of love) है। जब प्यार के इतने फायदें हैं तो 'क्यों न दिल खोलकर प्यार किया जाए। ब्रिटेन में किए गए शोध का विज्ञान पत्रिका न्यू साइंस में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
प्यार के फायदे ही फायदे | Benefits of Love in Hindi |
विज्ञान पत्रिका न्यू साइंस में प्रकाशित अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पाया गया है। कि बेहतर और नजदीकी संबंध हृदय घात और दिल संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए कारगर इलाज है । रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टनर, मित्र, सगे संबंधियों के रिश्ते से जो लोग वंचित रह जाते है, उन्हें उन लोगों की तुलना में दिल की बीमारी होने का खतरा अधिक होता है, जिनके पास मधुर रिश्तों का यह खजाना होता है।
यह अध्ययन ब्रिटेन के मैनचेस्टर रायल इन्फर्मरी में किया गया है। अध्ययन से जुड़े डॉ. फ्रांसिस क्रीड के हवाले से कहा गया है कि दिल की बीमारियों का किसी भी व्यक्ति के भावनात्मक और सामाजिक पहलू से गहरा संबंध होता है। समाजिक परिस्थितयां व्यक्ति की भावनाओं को परिवर्तित करने में सक्षम होती हैं, जिनसे खुशी, दुख, तनाव, विषाद आदि का अहसास होता है।
डॉक्टर क्रीड़ का मानना है कि इन्हीं परिस्थितयों के कारण मानव शरीर के हारमोन भी प्रभावित होते हैं और मांसपेशियों के संकुचन तथा अन्य गतिविधियों पर इनका असर होता है। अकेलेपन या दिल टूटने की वजह से मानसिक दबाव उत्पन्न होता है और हृदय तंत्र की कार्यप्रणाली बाधित होती है, जिनका नतीजा हृदय घात और अन्य बीमारियों के रूप में सामने आता है।
Pyar Ke Fayde | प्यार के फायदे ही फायदे
अध्ययन में वैज्ञानिकों ने तनाव और हृदयतंत्र की कार्यप्रणाली के संबंध को टटोलने की कोशिश की है। अध्ययन के दौरान अवसाद ग्रस्त व्यक्तियों पर सतत नजर रखी गयी और पाया गया कि यह समस्या हृदय घात का मुख्य कारण नहीं जैसा कि अबतक माना जाता था।
डॉ. क्रीड का कहना है कि अध्ययन से यह बात सा हो गई है कि भावनात्मक और सामाजिक सहयोग हृदय घात तथा खतरनाक एंजाइना से बचाव के लिए कारगर होता ह । अध्ययन से जुड़े एक अन्य मनोवैज्ञानिक जैक शीन का मानना है कि लोगों को कम से कम एक ऐसा पार्टनर होना चाहिए, जिसके सामने आप अपनी सारी परेशानियां बयां कर सकें और वह आपको सलाह दे सके। इस अध्ययन में अधिकांशतः उनलोगों को शामिल किया गया, जिन्होंने प्यार किया और उनकी हर परेशानी में उनके पार्टनर साथ थे। ऐसे लोगों में दिल की बीमारी होने की आशंका कम पाई गई।
प्यार करने के फायदे ही फायदे | Benefits of Love |
साथ ही शीन का मानना है कि प्यार का असर बच्चों पर भी पड़ता है। अध्ययन में पाया गया कि जिन बच्चों के माता पिता एक दूसरे से प्यार करते हैं, उनकी संतान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होती है। वहीं भावनात्मक लगाव से वंचित माता- पिता के संतान बचपन से ही तनाव के शिकार हो जाते है, जिसका असर उनकी हारमोन प्रणाली पर पड़ता है। और आगे चलकर इन बच्चों को दिल की बीमारी होने की आशंका कम होती है।
प्यार के फायदे के साथ ही आज हम आप को कुछ Love Quotes भी प्रकाशित कर रहे है ताकि आपको (Love) ओर गहराई से समझने में आसानी हो.
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।