Ignore-Ignore Status - मज़ाल है अब कोई करदे आपको नजरअंदाज ! If Someone is Ignoring You

drkitchentips

    प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक जीवन में ऐसी अनेक छोटी-छोटी घटनाएं होती हैं जिसका उन्हें अन्देशा नहीं होता। इसका पता उन्हें तब चलता है, जब वह सार्वजनिक तौर पर दूसरे लोगों द्वारा नजरअंदाज किये जाते हैं। 

उनमें यह कमियां या तो जन्मजात विद्यमान होती हैं या फिर वह मौके की नजाकत को बिना सोचे समझे कुछ भी कह देते हैं जिसका उन्हें बाद में आभास होता है। 

इन्हीं कारणों व कमियों से वह लोगों में प्रायः हास्य का पात्र बनते हैं। If Someone is Ignoring You तो बस इतना करना है जो बाते हम आपको बता रहे हैं उन्हें समझकर अमल में लाना है तो आपकी सभी Ignoring problems ख़तम हो जायेंगी। 

ignoring quotes- ignore quotes-ignore shayari-ignore status below.


ignoring quotes- If Someone is Ignoring You

यदि हम अपने व्यक्तित्व में कुछ परिवर्तन कर लें तो हमें कभी इस समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा और प्रत्येक अवसर पर एक विशेष शख्सियत के रूप में उभर कर सामने आयेंगे। आइये If Someone is Ignoring You से  सम्बंधित कुछ कमियों को अपने से सदा के लिए दूर कर एक गरिमापूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करें

• कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वह जरा- जरा सी बात पर झुंझलाना शुरू कर देती हैं। अतः हमें अपने इस स्वभाव को बदलना होगा।


• बिना सोचे समझे दूसरों के मामलों में दखल देने या बातों पर हस्तक्षेप करने की आदत को भी जीवन से निकाल देना चाहिए।

Ignoring Quotes- Ignore Quotes-Ignore Shayari-Ignore Status below.

• हमें अपने जीवन में कथनी व करनी में समानता लानी चाहिए। मार्ग में चाहे कितनी मुश्किलें व अड़चनें क्यों न आयें, हम अपने मार्ग पर तटस्थ रहें।


• कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वह हमेशा अपने भाग्य का रोना रोती रहती हैं। उनसे बातचीत करने में किसी को भी दिलचस्पी नहीं होती। अतः इस आदत को भी छोड़ देना चाहिए।


• दूसरों को उत्पीड़ित करने वाला कभी सुखी नहीं रहता। अतः कभी किसी को उत्पीड़ित नहीं करना चाहिए।


• जो दूसरों की तरक्की व सफलता से जलते हैं, वह अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकते।


• उचित ज्ञान व जानकारी के अभाव में किसी गम्भीर विषय पर बहस करने से बचना चाहिए।


Ignoring Quotes- Ignore Quotes-Ignore Shayari-Ignore Status below.

• जाने अनजाने हुई किसी गलती अथवा भूल के लिए हमें क्षमा मांगने में शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए।


• दैनिक जीवन में छलकपट व झूठ का सहारा लेने वाले की बातों को कोई महत्व नहीं देता।


अब हम आपके  लिए कुछ Heart touching ignoring quotes दे रहे है, आशा है  If Someone is Ignoring You आपको गहराई तक समझने में सहायता मिलेगी.

Ignoring Quotes- Ignore Quotes-Ignore Shayari-Ignore Status below.

          1.

रिश्तो को नजरअंदाज करने सें,

रिश्ते बनते नहीं, बिगड जाते हैं..


Ignoring Quotes- Ignore Quotes-Ignore Shayari-Ignore Status below.

          2.

खुशियों को मैने,

नज़र अंदाज़ नहीं किया,

खुशियाँ खुद मुझसे,

आजकल नज़र बचाने लगी हैं…


Ignoring Quotes- Ignore Quotes-Ignore Shayari-Ignore Status below.

          3.

हमें शायर समझ के

यूं नजर अंदाज न करिये,

नजर हम फेर ले तो

तेरी चाहतों का बाजार गिर जायेगा…


Ignoring Quotes- Ignore Quotes-Ignore Shayari-Ignore Status below.

          4.

मुझे नजर अंदाज करना है तो शिद्दत से करना, 

कही नजर मिल गयी तो अंदाज बदल जायेगा।। 


Ignoring Quotes- Ignore Quotes-Ignore Shayari-Ignore Status below.

          5.

जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है,

कुछ अंदाज' से कुछ नजर अंदाज' से।।


Tags- ignore quotes in hindi-ignore shayari in hindi-ignore in hindi-so good they can't ignore you-If Someone is Ignoring You